भिवानी के दीक्षार्थी युवक मुमुक्षु विपुल जैन का सोमवार को सुबह तारानगर बाईपास पर अगवानी कर सम्मान किया गया।

Jun 5, 2023 - 17:59
 0
भिवानी के दीक्षार्थी युवक मुमुक्षु विपुल जैन का सोमवार को सुबह तारानगर बाईपास पर अगवानी कर सम्मान किया गया।

सादुलपुर - भिवानी के दीक्षार्थी युवक मुमुक्षु विपुल जैन का सोमवार को सुबह तारानगर बाईपास पर अगवानी कर सम्मान किया गया। 29 जून को मुंबई में तेरापंथ आचार्य महाश्रमण से जैन भागवती दीक्षा लेंगे। उससे पहले विपुल जैन तेरापंथ स्मारकों के दर्शनार्थ यहां से जा रहे थे। उनके साथ अखिल भारतीय जैन श्वेतांबर तेरापंथ महासभा के उपाध्यक्ष भिवानी निवासी एडवोकेट सुरेंद्र जैन, विपुल के पिता नरेश कुमार अग्रवाल, भाई विशाल जैन, उपासिका मधु जैन और भिवानी महिला मंडल की उर्मिला जैन भी साथ थे। मुमुक्षु विपुल के यहां से गुजरने की जानकारी मिलने पर सादुलपुर तेरापंथ समाज के प्रमुख श्रावक अमर चंद कोठारी और धर्म चंद कोचर के साथ तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष प्रमोद दूगड़, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष श्रवण कोचर सहित श्याम जैन, खुमाण चन्द धाडेवा, नवीन सेठिया, विजय धाडेवा, विनोद कोचर आदि पहुंच गए। इन श्रावकों ने तिलकार्चन के साथ प्रतीक चिन्ह व शॉल भेंट कर मंगलकामनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर एडवोकेट सुरेंद्र जैन ने राजगढ़ सादुलपुर क्षेत्र तेरापंथ समाज  को 25 जून को भिवानी आने का निमंत्रण भी दिया। उस दिन दीक्षा देने वाले विपुल जैन की शोभा यात्रा तथा मंगल भावना समारोह होगा। उन्होंने बताया कि 31 वर्षीय विपुल जैन शिक्षित एवं व्यवसायी युवक है मगर इनकी भावना गृहस्थ जीवन के बजाय वैराग्य जीवन की हो गई है। परिजनों ने इन्हें बहुत समझाया मगर इनकी दृढ़ अध्यात्म भावना को देखते हुए परिजनों ने जैन दीक्षा के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। तेरापंथ धर्म संघ में यह नियम है कि जब तक दीक्षार्थी के माता-पिता परिजन लिखित स्वीकृति नहीं दे देते, तब तक दीक्षा प्रदान नहीं की जाती।  उल्लेखनीय है कि 8 माह पूर्व भी भिवानी के युवक अश्विनी अग्रवाल आचार्य महाश्रमण के समक्ष जैन भागवती दीक्षा ले चुके हैं जो अब मुनि आगम कुमार हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।