मुख्यमंत्री दौरे को लेकर विधायक बुड़ानिया ने कार्यक्रताओं की बैठक ली 

Apr 4, 2023 - 13:27
 0
मुख्यमंत्री दौरे को लेकर विधायक बुड़ानिया ने कार्यक्रताओं की बैठक ली 

तारानगर | 8 अप्रेल को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के तारानगर आगमन की तैयारी को लेकर तारानगर विधायक किसान नेता नरेन्द्र बुड़ानिया ने मंगलवार को तारानगर के पंचायत समिति सभागार में शहर व देहात के कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान विधायक बुड़ानिया ने कहा 8 अप्रेल को मुख्यमंत्री का जिला स्तरीय दौरा है और बड़ी ख़ुशी की बात है कि जिला स्तर पर कार्यक्रम के लिए तारानगर को चुना है। विधायक बुड़ानिया ने कार्यकर्ताओं से कहा सभी कार्यकर्ता आज ही तैयारियों में जुट जाएँ व घर घर जाकर पीले चावल देकर लोगों को निमंत्रण दें एवं कार्यक्रम को सफल बनाएँ। विधायक बुड़ानिया ने कहा मुख्यमंत्री नहर को लेकर भी बड़ी घोषणा कर सकते है। इस मोके पर प्रधान संजय कस्वां, चेयरमैन प्रतिनिधि मुंशी खाँ तेली सहित सैकड़ों देहात व शहर के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।