महंगाई राहत कैंपों के संबंध में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित

May 6, 2023 - 17:19
 0
महंगाई राहत कैंपों के संबंध में आमुखीकरण कार्यशाला आयोजित


सवाई माधोपुर, 6 मई। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, (राजीविका) सवाई माधोपुर द्वारा एक दिवसीय महंगाई राहत कैंप आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन गुरूवार को जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. सुमन की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में किया गया। कार्यशाला में स्वयं सहायता समूहो की लगभग 150 महिलाओं से प्रशिक्षण में भाग लिया।
जिला परियोजना प्रबंधक ने कार्यशाला में संबंधित अधिकारियों को राज्य सरकार द्वारा प्रदेशभर में लगवाए जा रहे महंगाई राहत कैंपों की जानकारी प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रचार-प्रसार कर सरकार की प्रमुख योजनाओं के बारे में अवगत कराने के निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने राज्य स्तरीय पैनल टीम द्वारा जिला सवाई माधोपुर के स्टाफ की राजीविका के कार्यों समूह/ग्राम संगठन गठन, समूह व ग्राम संगठन बचत खाता खुलवाना, समूह को रिवॉल्विंग फण्ड, कम्युनिटी इंवेस्टमेन्ट फण्ड जारी करवाना, बैंक से ऋण उपलब्ध करवाने, अधिक से अधिक महिलाओं को आजीविका गतिविधियों से जोडने की प्रगति समीक्षा की।
इस दौरान राज्य स्तर से राज्य परियोजना प्रबन्धक रमणीका कौर, परियोजना प्रबन्धक एचआर रेखा खीचर, लोकश धाकड़, तपेश कुमार लेखाकार व पीएएमआईएस यश शर्मा, जिला प्रबन्धक कमल कुमार, मूलेन्द्र राजपाल जादौन, मनोहर लाल बैरवा सहित अन्य उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 6 पीआरओं 5 कार्यशाला में उपस्थित।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।