एलन अलवर ओरियंटेशन में शामिल हुए 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स विद्यार्थियों की सफलता के लिए समर्पित है एलन - सीआर चौधरी

एलन अलवर ओरियंटेशन में शामिल हुए 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स   विद्यार्थियों की सफलता के लिए समर्पित है एलन - सीआर चौधरी

अलवर। एलन अलवर की शुरुआत के बाद पहला मेगा ओरियंटेशन सेशन सोमवार को हुआ। अलवर मोटेल एण्ड रिसोर्ट के हाल में आयोजित इस ओरियंटेशन सेशन में 2 हजार से अधिक स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स शामिल हुए। इस मेगा ओरियंटेशन में एलन के चीफ अकेडमिक ऑफिसर सीआर चौधरी शामिल हुए और स्टूडेंट्स-पेरेन्ट्स से बातचीत की। स्टूडेंट्स को पढ़ाई तो पेरेन्ट्स को बेहतर पेरेंटिंग के बारे में यहां जानकारी दी गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन व प्रार्थना से हुई। इसके बाद एलन की 35 वर्षों की गौरवमयी यात्रा के बारे में बताया गया तथा एलन सिस्टम की जानकारी दी गई। इस अवसर पर सी आर चौधरी ने कहा कि अलवर में शुरुआत के विद्यार्थियों का विश्वास और अभिभावकों का साथ हासिल हो रहा है। इसी का परिणाम यहां नजर आ रहा है। एलन बहुत बड़े लक्ष्यों को लेकर चल रहा है। हमारा ध्येय है कि जिस तरह एक पौधे को बढ़ने के लिए खाद, प्रकाश और पानी चाहिए उसी तरह एक विद्यार्थी को जो सकारात्मक माहौल और श्रेष्ठ शिक्षा चाहिए वो उपलब्ध करवाएं। हम इस अवसर पर ये विश्वास दिलाते हैं कि शिक्षा की गुणवत्ता और सुविधाओं में कोई समझौता नहीं किया जाएगा। एलन का हर प्रयास विद्यार्थियों के लिए समर्पित होता है। यही कारण है कि इंजीनियरिंग हो या मेडिकल प्रवेश परीक्षाएं एलन आज एक अलग मुकाम हासिल कर चुका है। विद्यार्थियों और अभिभावकों के विश्वास पर लगातार खरा उतर रहा है। 

एलन राजस्थान के जोनल हैड व वाइस प्रसीडेंट विजय सोनी ने बताया कि एलन अपने 35 वर्षों के अनुभव और विद्यार्थियों के कॅरियर बनाने के संकल्प को लेकर कार्यरत है। हर विद्यार्थी को उसकी क्षमता और अपेक्षा के अनुरूप अच्छे शिक्षक मिलें, यह गारंटी एलन देता है, जिन विद्यार्थियों ने एडमिशन लिया है, उनकी क्लासेज शुरू होने जा रही है, क्लासेज शुरू होने के बाद क्या-क्या सावधानियां बरती जानी चाहिए, यह जानना जरूरी है। इसी उद्देश्य से ओरियंटेशन आयोजित किए जा रहे हैं। एलन का ध्येय शिक्षा के साथ संस्कार है। एलन के नाम में कॅरियर शब्द जुड़ा हुआ है। हमारा उद्देश्य विद्यार्थियों के कॅरियर निर्माण के साथ बेहतर इंसान बनाना है, जिससे वे परिवार, समाज और देश की सेवा के लिए तैयार हो सकें। 

इस अवसर पर सेंटर हेड सौरभ कटारिया ने कहा कि एलन की अलवर में शुरुआत के साथ ही यहां के स्टूडेंट्स व पेरेन्ट्स में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। शिक्षा और सुविधाओं के साथ एलन हर विद्यार्थी को परिवार का सदस्य मानता है और उसका कॅरियर बनने तक उसे सुरक्षित माहौल देने का भी काम करता है। कक्षा के बाद भी विद्यार्थी की कोई जरूरत होती है तो उसे पूरा किया जाता है। एक विद्यार्थी की हर जरूरत एलन की जरूरत होती है और उसे पूरा करके ही एलन दम लेता है।