अजीतगढ़ में भाजपा युवा नेता पर फायरिंग बाल बाल बचे भरत यादव स्कोर्पियो पर बदमाशों ने की फायरिंग

Mar 22, 2023 - 16:31
 0

अजीतगढ़/विमल इंदौरिया

अजीतगढ़ दीवराला में शाम को 6: 10 बदमाशों ने  भाजपा युवा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी इस घटना में भरत यादव बाल-बाल बच गए फायरिंग की गोलियां स्कॉर्पियो की शीशे के आर पार पार निकल गई बताया जा रहा है कि भरत यादव अजीतगढ़ में भगवा रैली से भाग लेकर अपने गांव अनंतपुरा जा रहे थे इस दौरान अजीतगढ़ क्षेत्र में राजावाला जोड़े के पास अज्ञात बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गनीमत यह रही कि भरत यादव समय पर बदमाशों को देखकर गाड़ी की सीट के नीचे झुक गया जिसकी वजह से वे बाल बाल बच गए फायरिंग की सूचना मिलते ही अजीतगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र में नाकाबंदी करवाते हुए बदमाशों की तलाश शुरू कर दी यादव की माताजी दिवराला से पंचायत समिति सदस्य हैं फायरिंग की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग अजीतगढ़ थाने पर पहुंच गए। थाने पर भीड़ का जमावड़ा लगा

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।