युवा नशा छोड़े, जिन्दगी को करें हां: डॉ. सूरज सिंह नेगी

नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 4 अप्रैल। नार्को कोर्डिनेशन सेन्टर की जिला स्तरीय समिति की बैठक मंगलवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति समाज और देश के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि जिले के युवा नशा छोड़ें, जिन्दगी को करें हां। युवा नशे से दूर रहेंगे तो परिवार खुशहाल और प्रगति करेगा। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं में गुटखा तम्बाकू, शराब, अफीम, गांजा, चरस के नशे की प्रवृत्ति से अपराध बढ़ रहे हैं, परिवार टूट रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा ने बताया कि जिले में बढ़ती नशे की प्रवृत्ति से अपराध बढ़ने की सम्भावना अधिक बलवती होती है। उन्होंने नशीले पदार्थो के संबंध में खुफिया जानकारी एकत्रित कर पुलिस को उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से अफीम का डाईवर्जन होता है। अफीम, गांजे की अवैध खेती की निगरानी की जाए। अफीम की वैध खेती के डोडा पोस्त के नष्टीकरण की विधिक कार्यवाही की जाए। खांकी दवाईयों जैसे ट्रोमाडोल, कोडिल व अन्य दवाईयों नशे के रूप में काम में नही ली जाएं। भांग ठेकों पर अवांछित गतिविधियों पर निगरानी रखें। समस्त कार्यालय, स्कूल कॉलेजों में जागरूकता अभियान चलाया जाकर ड्रग फ्री कैम्पस घोषित करवाया जाए।
बैठक में एसडीएम कपिल शर्मा, सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, आबकारी अधिकारी हंसराज, औषधी नियंत्रण अधिकारी विनीत कुमार मित्तल आदि उपस्थित रहे।
फोटो कैप्शन:- 4 पीआरओं 2 बैठक को सम्बोधित करते अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी।