विद्युत की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल, जयपुर रेफर

Apr 10, 2023 - 16:45
 0
विद्युत की चपेट में आने से युवक गंभीर घायल, जयपुर रेफर


नीमकाथाना पाटन(निंस.)। थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत धांधेला के राजस्व ग्राम मिंडाला में रविवार को विद्युत की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसको जयपुर रेफर किया गया है।घायल के भाई हनुमान प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 15 दिनों से विद्युत पोल टूटा हुआ था जिसकी 11 केवी लाइन नीचे गिरी हुई थी। जिसकी सूचना हमने विभाग को दे दी थी। विभागीय कर्मचारियों द्वारा  दो तारों का करंट तो बंद कर दिया गया  परंतु तिसरे तार का करंट बंद नहीं किया जिस कारण तीसरे तार में करंट सुचारू रूप से बह रहा था। रविवार को मेरा छोटा भाई रणवीर यादव अपने खेत में गेहूं की कटाई कर रहा था अचानक से टूटे हुए तार से करंट आ गया जिससे मेरा भाई रणवीर गंभीर रूप से घायल हो गया और झुलस गया। घायल को पाटन राजकीय रैफफल चिकित्सालय लाया गया जहां रणवीर को  कोटपूतली रेफर कर दिया। जब हम लोग घायल को कोटपूतली लेकर पहुंचे तो डाक्टरों ने  गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया।  हम लोगों ने इसकी जानकारी विधुत विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को दी उसके बावजूद भी विभाग द्वारा अभी तक भी कोई कार्यवाही नहीं की है। विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण से यह हादसा घटा है जिसके चलते मेरा भाई  जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रहा है। पूर्व में भी इस तरह की अनेक स्थानों पर घटनाएं घट चुकी है उसके बाद में भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। परिजनों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मामला पाटन थाने में दर्ज करवाया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।