सीकर में हर्ष पहाड़ी पर ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी: 15 घायल, 1 की मौत
सीकर जिले की हर्ष पहाड़ी पर भैरवनाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 15 श्रद्धालु घायल हो गए और 1 श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान रघुनाथपुरा निवासी सीताराम यादव (35) के रूप में हुई है।
घायलों को 108 एम्बुलेंस और निजी वाहनों की मदद से सीकर के एसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों की मदद की। ज्यादातर श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जबकि कुछ का इलाज जारी है। सभी की हालत अब स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।