पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने होटल को मारी टक्कर, सोए हुए मालिक के सर में लगी, अस्पताल में भर्ती सिगरेट को लेकर हुआ झगड़ा 

पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए तीन बदमाशों ने होटल को मारी टक्कर, सोए हुए मालिक के सर में लगी, अस्पताल में भर्ती  सिगरेट को लेकर हुआ झगड़ा 

नीमकाथाना पाटन,(निंस)। कस्बे के रामपुरा बेगा की नांगल से पहले झामावास स्टेण्ड पर बालाजी घाटी के समीप रविवार रात्रि एक होटल पर पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए तीन बदमाशों द्वारा टक्कर मारकर होटल को छतिग्रस्त करने का मामला सामने आया है‌। पिकअप की टक्कर से होटल के अंदर सो रहे कर्मचारी घायल हो गए हैं। होटल मालिक ने इस बारे में पाटन थाने में मामला दर्ज करवाया है। पीड़ित रामोतार यादव पुत्र मोहर सिंह निवासी झामावास ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि रात्रि करीब  01:25 बजे के लगभग मैं अपने यादव होटल जो पर सो रहा था। इतने में अज्ञात व्यक्ति  पिकअप लेकर आये जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे जिन्होंने मुझसे पूछा की गिरधारी का होटल कौनसा है। मैंने बताया साईड में होटल है यह गिरधारी का ही है। करीब 10से 15 मिनट बाद वापस मेरे होटल पर आ गये और मुझसे सिगरेट मांगी तो मैंने दो सिगरेट दे दि। तीनों व्यक्ति कहने लगे की हमें दो सिगरेट नहीं पुरी डिब्बी चाहिये।मैने कहा कि डिब्बी तो नहीं मिल पाएगी अभी  उसके बाद वह लोग कुछ बोलते हुए पिकअप को मेरे होटल से दूर ले कर चले गये। मैं अपने होटल के अन्दर चला गया और वहीं पर सो रहे मेरे पुत्र विष्णु व होटल पर काम करने वाला धन्नाराम पुत्र सुरजाराम के पास जाकर सो गया। 
 अचानक से वही तीनों व्यक्ति पिकअप को बैक लेकर आये और मेरे होटल के टक्कर मार दी। मैं दौड़ कर बाहर आया और हो हल्ला किया तो  दोबारा पिकअप को बैक लाकर मेरे होटल के टक्कर मारकर फरार हो गए। जिससे होटल की  दिवार गिर गयी व दिवार के ऊपर लगे टीनशेड व लोहे की गाटर अन्दर सो रहे धन्नाराम व मेरे पुत्र विष्णु के उपर गिर गयी। जिससे धन्नाराम का सिर फट गया जिसके लगभग सर में 20 टाके आये हैं व हाथ पर चोट आयी है। रात को अंधेरा होने के कारण मैं पिकअप के नम्बर नहीं देख पाया। घायल धनाराम को राजकीय रैफरल चिकित्सालय पाटन में लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण  कोटपूतली रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।