ऐसा पहली बार है कि चार साल बाद भी एंटी इंकमबेंसी नहीं: गहलोत

Dec 17, 2022 - 16:23
 0

सीएम गहलोत ने कहा कि सरकार ने राजस्थान की जनता को गुड गवर्नेंस दिया है। लोगों को सरकार का मॉडल पसंद आया। ऐसा पहली बार है कि किसी सरकार के चार साल पूरे होने के बाद भी प्रदेश में एंटी इंकमबेंसी नहीं है। राज्य सरकार ने इन चार सालों में विकास के कई आयाम स्थापित किए हैं। गहलोत ने जनता के सामने सरकार की तमात उपलब्धियों को रखा। साथ ही केंद्र की मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जनता से पूछकर चुनाव घोषणा पत्र बनाया गया था। उसी के अनुरूप सभी काम किए गए हैं। चुनावी घोषण से संबंधित विभाग लगातार फैसले ले रहे हैं। घोषणापत्र के ज्यादातर वादे सरकार ने पूरे कर दिए हैं, जो वादे रह गए हैं उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा।  

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।