चोरों ने किसान के बैग पर किया हाथ साफ, बैग में थे साढ़े चार लाख रुपए

Mar 2, 2023 - 05:42
 0
चोरों ने किसान के बैग पर किया हाथ साफ, बैग में थे साढ़े चार लाख रुपए

सरदारशहर।  तहसील क्षेत्र में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद हो गए हैं कि अब चोर बसों के अंदर भी चोरी की वारदात करते हुए नहीं डरते हैं। ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां पर पलक झपकते ही एक गरीब किसान के 4 लाख 50 हजार रुपयों पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित किसान को जब तक चोरी की घटना का पता चला तब तक चोर वहां से रफूचक्कर हो गया। पीड़ित किसान ने गांव के सरपंच  पूर्णनाथ सिद्ध के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि में भूरनाथ पुत्र केसरनाथ जाती सिद्ध निवासी कीकासर का रहने वाला हूं। सोमवार को मैं मेरी पत्नी कमला सरदारशहर आए और बैंक ऑफ बड़ौदा से मेरे खाते से 7 लाख रुपए निकलवाए और मेरे पास थैले में रख लिए। उसके बाद हम कच्चा बस स्टैंड पर आए और कच्चा बस स्टैंड पर मांगीलाल पूनियां निवासी बेजासर की दुकान पर ढाई लाख रुपए दे दिए और वहां से मैं और मेरी पत्नी रेलवे स्टेशन चले गए। दोपहर के समय रेलवे स्टेशन से मैं वह मेरी पत्नी हमारे गांव जाने वाली बस में बैठ गए। मेरा रुपयों का थैला मेरी पत्नी के पास सीट पर रखा हुआ था। उस दौरान एक अनजान व्यक्ति बस में चढ़ा और बस के बारे में पूछताछ करने लगा और मुझे बातों में लगा लिया और मेरा रुपयों का थैला उठाकर चोरी कर ले गया। थैला में  साढ़े चार लाख रुपए नगदी, एक मोबाइल विवो कंपनी का, मेरी बैंक खाते की पासबुक व अन्य कागजात थे जो अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। थोड़ी देर बाद मैंने थैला संभाला तो थैला वहां नहीं मिला। मेरा थैला व थैले में रखा सामान व नकदी कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया।  वही चोरी की सूचना के बाद पुलिस ने  मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं गांव के सरपंच पूर्ण नाथ सिद्ध ने कहा कि खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करने वाले किसान के साढ़े चार लाख रुपए चले गए। यह पैसे किसान ने बैंक से लोन लेकर उठाए थे। वहीं कुछ सीसीटीवी फुटेज भी अभी मिले हैं। जिनमें चोर बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।