अलवर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है -फैशन डिजाइनर अंकिता विजय - अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंटीरियर और फैशन डिजाइन प्रदर्शनी का आयोजन

Jul 19, 2023 - 16:21
 0
अलवर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है -फैशन डिजाइनर अंकिता विजय - अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंटीरियर और फैशन डिजाइन प्रदर्शनी का आयोजन

अलवर। अलवर में पहली बार दो दिवसीय फैशन, इंटीरियर और ग्राफिकस की दो दिवसीय नि:शुल्क प्रदर्शनी में भारी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और देखा। अभी तक ऐसी प्रदर्शनी महानगरों में ही लगती थी लेकिन इस बार यह प्रयास अलवर में सफल रहा।
एनआईएफडी अलवर की ओर से होटल स्वरूप विलास में दो दिवसीय प्रदर्शनी में अलवर के युवाओं की ओर से बनाए गए डिजाइन बताए गए। अलवर के युवाओं ने फैशन के ऐसे डिजाइन बनाए जिन्हें मुंबई की बालीवुड के लिए ड्रेस बनाने वाले डिजाइनरों को ऑन लाइन पसंद आए। इसी तरह इंटीरियर के ऐसे डिजाइन दर्शाए गए जो छोटे शहरों में नहीं बन पाते हैं और ना ही ऐसे डिजाइनर यहां होते हैं। इसी प्रकार ग्राफिकस में भी युवाओं के बेहतर कॅरियर के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम की निदेशक गोल्डी गुप्ता का कहना है कि यह प्रदर्शनी पूरी तरह सफल रही।
इसमें समापन पर मिसेज इंडिया रनर रही शिखा तिवाड़ी और देश की प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर अंकिता विजय ने प्रतिभाशाली युवाओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। फैशन डिजाइनर अंकिता विजय ने कहा कि अलवर के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है। प्रदेश के सभी महानगरों से अधिक डिजाइन इन्होंने बनाए हैं जो यहां से निकलकर बालीवुड तक अपनी पहचान बना सकते हैं। इसके लिए आवश्यक और सही तरीके से प्रशिक्षण दिया जाए। विजय ने इसके लिए गोल्डी गुप्ता और उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर परी राइजिंग अवार्ड कंचन आर्य, कंचन गुप्ता और निशा जांगिड को दिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।