युवा वर्ग अधिक से अधिक उच्च शिक्षा ग्रहण करके देश व समाज का नाम रोशन करें- पायल सैनी

Jan 18, 2023 - 15:32
 0
युवा वर्ग अधिक से अधिक उच्च शिक्षा ग्रहण करके देश व समाज का नाम रोशन करें- पायल सैनी

माली सैनी समाज संस्थान भवन का हुआ उद्घाटन


संतों के सानिध्य में


राजलदेसर न्यू सर्विस राजलदेसर राजकीय चिकित्सालय के सामने माली सैनी समाज संस्थान भवन का उद्घाटन समारोह महंत ओम नाथ महाराज,  पीठाधीश्वर क्षमा राम महाराज के सानिध्य में पूजा अर्चना करके एवं राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, चूरु सभापति पायल सैनी, सैनी समाज के राजलदेसर के अध्यक्ष राधेश्याम महावर, भामशाह विजय कुमार खंडोलिया के कर कमलों से नवनिर्मित भवन का उद्घाटन अतिथियों के सानिध्य में किया गया इस अवसर पर चूरू सभापति पायल सैनी ने उपस्थित समाज के लोगों से कहा कि अपने होनहार बच्चों को अधिक से अधिक उच्च शिक्षा ग्रहण कराकर समाज व देश का नाम करने का आह्वान किया साथ ही उन्होंने कहा समाज में महिलाओं की भी भागीदारी अधिक से अधिक संख्या में होनी चाहिए जिससे समाज में होने वाले कार्यक्रमों में महिलाओं को जानकारी मिल सके इस अवसर पर उन्होंने इस भवन निर्माण में सभी दानदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी तरह हर क्षेत्र में सहयोग करते रहे राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने समाज के व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि दान करने से धन की वृद्धि होती है दान वही कर सकता है जिसकी परमात्मा की उनके परिवार पर कृपा होती है इस तरह का जो भवन का निर्माण कराया है इसके लिए समाज के सभी बंधुओं का आभार प्रकट करता हूं साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन में भारत विश्व गुरु बन रहा है कार्यक्रम से पूर्व आए हुए अतिथियों का समाज के प्रमुख व्यक्तियों ने साफा सोल दुपट्टा मोमेंटो भेंट के सम्मान किया इस अवसर पर सैनी समाज के अध्यक्ष राधेश्याम महावर ने इस कार्यक्रम में चूरु जिले से एवं प्रदेश बच्चे आने वाले सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया एवं भविष्य में भी इस तरह के राजलदेसर में कार्यक्रम हो उसमें हमेशा इसी तरह भागीदारी निभाने की कामना की । इस अवसर पर  भगवती देवी, शिव भगवान कम्मा पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष  रतनगढ़, ताराचंद टाक, श्रवण खंडोलिया, अध्यक्ष नगर पालिका छापर, जगदीश तंवर, मदनलाल  देवड़ा, कन्हैया लाल, भंवरलाल सांखला नंदलाल खंडोलियां, रामगोपाल सांखला,  मुरारी लाल कटारिया महेश गौड़ कन्या लाल सैनी ओम प्रकाश कटारिया, आशाराम बालान, शंकरलाल बालान , मूलचंद कम्मा मोटाराम मारोठिया निर्मल महावर , अनिल बांगड़ी आदि मंचस्थ अतिथि थे । इस अवसर पर नथमल सेठी, मोतीलाल खंडोलिया, जयचंद महावर ,इंदर चंद देवड़ा, मोहनलाल महावर, राजेंद्र टाक, गोपाल खंडोलिया, धीरज खंडोलिया रामेश्वर खंडोलिया, मनोज महावर गिरधारी लाल देवड़ा,  तेजाराम सांखला, शंकर खंडोलिया, श्रवण गौड़, शंकर खंडोलिया,  पार्षद शीतल प्रकाश खंडोलिया, राजू देवी, राहुल, पवन तंवर, सीताराम सांखला, हेमराज , बाबूलाल चुनवाल, हनुमान काकरीवाल रामेश्वर लाल कच्छावा, रामचंद कच्छावा, लक्ष्मण टाक, बाबूलाल मारोठिया,भवानी सैनी मंत्री, खेताराम सिंगोदिया  सहित हजारों की संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट राजेंद्र सैनी ने किया ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।