राजस्थान राजस्व सेवा परिषद भी अपने विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर

Apr 20, 2023 - 15:43
 0
राजस्थान राजस्व सेवा परिषद भी अपने विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर

चौहटन/राजस्थान सेवा परिषद के घटक दल राजस्व पटवार संघ, राजस्थान कानूनगो संघ तथा राजस्थान तहसीलदार संघ ने अपनी मांगों को लेकर गुरुवार को दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर चले गए।
पटवार मंडल के चौहटन ब्लॉक के अध्यक्ष जोगाराम चौधरी ने बताया कि राजस्थान राजस्व सेवा परिषद व राज्य सरकार के मध्य समझौते के क्रियान्वयन को लेकर बार-बार आश्वासन मिलने तथा विभिन्न मांगों पर ठोस परिणाम ना होने के कारण राजस्व सेवा परिषद ने दो दिन गुरुवार तथा शुक्रवार को सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है। राजस्थान तहसीलदार संघ के गणेशाराम जयपाल,राजस्थान कानूनगो संघ के अध्यक्ष भूराराम चौधरी, राजस्थान पटवार संघ के जसा राम चौधरी, गोविंदकुमार, जगदीश कुमार, चमन दईया, गेना देवी, ओम प्रकाश, जयपाल सहित राजस्थान सेवा परिषद के सभी कार्मिकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दो दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे। नायब तहसीलदार रमेश कुमार ने बताया कि नायब तहसीलदार का पद शत प्रतिशत पदोन्नति पर घोषित किया जाए, सीधी भर्ती के आरटीएस को सीधे तहसीलदार पद पर स्थापन किया जाए, तहसीलदार सेवा के 50% पदोन्नति से एवं शेष 50% सीधी भर्ती से भरे जाएं। भूअभिलेख निरीक्षक व पटवारी के पदों का फील्ड में 1:3 अनुसार गठन किया जाए।
पटवारी व भूअभिलेख निरीक्षक के लिए स्थाई स्पष्ट स्थानांतरण नीति बनाई जाए। पटवारी, भूअभिलेख, निरीक्षक, नायब तहसीलदार व तहसीलदार के वेतनमान का पुनर्निर्माण किया जाए। इन सभी मांगों को लेकर राजस्व कार्मिक 2 दिन सामूहिक अवकाश पर है

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।