जम्मू कश्मीर से आए बदमाशों ने बंद घर के तोड़े ताले, ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक को पकड़ा, घटना के बाद ग्रामीण दहशत में

सरदारशहर। तहसील के नजदीकी गांव हरियासर घडसोतान में शुक्रवार रात्रि को ग्रामीण दहशत में आ गए। जानकारी के अनुसार प्रथम दृष्टया गांव में चोरी करने के इरादे से एक बंद पड़े घर में जम्मू-कश्मीर के कुछ बदमाश घुस गए। इस दौरान ग्रामीणों को बदमाशों के बंद पड़े घर में घुसने की भनक लग गई। जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो मोके से बदमाश भागने लगे। इस दौरान ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को खेतों में लगभग 2 किलोमीटर पीछाकर पकड़ लिया। वहीं तीन से चार अन्य बदमाश गाड़ी लेकर भागने में सफल रहे। ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया बदमाश अपने आपको जम्मू कश्मीर का निवासी बता रह था। ग्रामीणों द्वारा पकडे गए बदमाश को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शुक्रवार शाम को काले कलर की जम्मू कश्मीर के नंबर की एक गाड़ी से आए चार से पांच बदमाशों ने गांव में बंद पड़े घर में चोरी करने के इरादे से घुस गए। इस दौरान गांव के कुछ लोगों ने उन्हें देख लिया। जिस पर गांव के लोगों ने शोर मचाया तब बदमाश घर से निकलकर भागने लगे। इस दौरान एक बदमाश खेतों की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने खेत में बदमाश का कई दूर तक पीछाकर एक बदमाश को पकड़ लिया। वहीं अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी में भागे अन्य बदमाशों ने गांव में फायरिंग की ओर गाड़ी रुकवाने का प्रयास कर रहे ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया। वहीं घटना के बाद दहशत में आए ग्रामीणों ने शुक्रवार रात भर गांव में पहरा दिया और भागने वाले बदमाशों की तलाश की। इस दौरान ग्रामीण रात भर सरदारशहर हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर पहरा देते हुए नजर आए। ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना से ग्रामीण दहशत में है। गांव की महिलाएं विशेष रूप से सो नहीं पाई। हम गांव के युवा डंडो के साथ गांव के मुख्य रास्तों पर व सरदारशहर हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि शुक्रवार शाम को 7 से 8 बजे कोई चोर घर में चोरी करने के इरादे से नही घुसता है। बदमाश जम्मू कश्मीर के हैं इसलिए हमें डर है कि कहीं यह बदमाश कोई बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में तो नहीं थे। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अपराधियों ने फायरिंग भी की है। वहीं इस घटना के बाद ग्रामीण रात भर सो नहीं पाए ओर ग्रामीणों में दहशत बना रहा। इस दौरान गांव में एक बारगी आतंकवादी गांव में घुसने की अफवाह भी फैल गई। गांव में अफवा फैली कि जम्मू कश्मीर से कुछ आतंकवादी आए हैं जो गांव में घुस गए हैं। उनमें से एक आतंकवादी को पकड़ लिया गया है। इस दौरान ग्रामीणों में रात भर दहशत के साये में रहे। वहीं ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए एक बदमाश से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। वहीं मामले में जांच का विषय यह है कि आखिर यह बदमाश कहां के रहने वाले है और आखिर किस उद्देश्य से यह बदमाश गांव में आये ओर बंद पड़े मकान में क्यों घुसे। पुलिस इस बात की भी जांच पड़ताल कर रही है। क्या वाकई में बदमाशों के पास हथियार थे? ग्रामीणों ने जो आरोप लगाए हैं कि बदमाशों ने फायरिंग भी की इस बात में कितनी सत्यता है इसका भी पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है। हालांकि मामले में अभी तक पुलिस ने कुछ भी कहने से साफ इनकार कर दिया है।