25 वर्षो से गौसेवा में समर्पित संस्थान को मिला सम्मान।

May 27, 2023 - 14:40
 0
25 वर्षो से गौसेवा में समर्पित संस्थान को मिला सम्मान।


सालासर  श्री बालाजी गौशाला संस्थान सालासर को 25 वर्षों से गायों की सेवा में अतुलनीय योगदान के लिए पंकज खतवानी ने एक्सक्लूसिव वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा सम्मानित किया गया है।  गौशाला अध्यक्ष रविशंकर पुजारी ने बताया कि यह संस्थान बहुत साफ-सुथरा है और यहाँ गायों की सेवा बहुत ही आधुनिक तकनीक व व्यवस्थित तरीके से की जाती है। इस अवसर पर गौशाला के पदाधिकारीगण  सत्यप्रकाश पुजारी ,बेगाराम ढाका ,गजानंद शर्मा,शिशु कुमार शर्मा,भागीरथ शर्मा,पंडित लाल चंद और गौसेवक उपस्थित थे ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।