सूरवाल थाने का जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण

Jan 1, 2025 - 21:39
 0
सूरवाल थाने का जिला कलक्टर ने किया औचक निरीक्षण


सवाई माधोपुर, 1 जनवरी। सूरवाल थाने का जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने बुधवार को औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने सूरवाल थाने के नये भवन के लिए भूमि आवंटन करवाने हेतु सवाई माधोपुर तहसीलदार को निर्देशित किया। वहीं उन्होंने थाना प्रभारी जयप्रकाश को भूमि आवंटन हेतु निरंतर तहसील कार्यालय में सम्पर्क करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सूरवाल थाना क्षेत्र में आने वाले गांवों की शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना प्रभारी द्वारा किए जा रहे कार्यो पर चर्चा की। वहीं उन्होंने थाना बनने से आदिनांक तक हुई अपराधों के रजिस्टर भी देखे। उन्हांेने सूरवाल क्षेत्र के हिस्ट्रीशिटरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस दौरान हत्या, बलात्कार, चोरी, अवैध बजरी परिवहन/निर्गमन प्रकरणों पर भी चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने मालखाने में रखे अनावश्यक हथियारों को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस लाईन में जमा करवाने की बात कहीं।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।