ड्रोन कैमरे से सर्वे स्वामित्व योजना को किया शुरू, अब मिल सकेगा मालिकाना हक

Apr 13, 2023 - 15:38
 0
ड्रोन कैमरे से सर्वे स्वामित्व योजना को किया शुरू, अब मिल सकेगा मालिकाना हक

सरदारशहर। पंचायत समिति सभागार हॉल में केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की आबादी भूमि का सर्वे कर ड्रोन से आबादी भूमि की बाहरी सीमा पर चूना पाउडर से मार्किंग किया गया। इससे आबादी भूमि में बसें हुए परिवारों को योजना के अनुसार ग्राम पंचायत के द्वारा पट्टा दिए जाएंगे। जिससे उनको मालिकाना हक मिल सकेगा। इसको लेकर एसडीएम विजेंद्र सिंह ने पंचायती राज एवं राजस्व विभाग विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान पटवारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों का आपसी तालमेल नहीं मिलने के कारण दोनों में कुछ देर तक बहस हुई। एसडीएम ने कहा कि आपको किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो मेरे को छोटा भाई समझकर याद करना मैं आपकी हर क्षेत्र में मदद करूंगा। एसडीएम ने कहा कि जब पंचायती राज एवं राजस्व विभाग मिलकर कोई ग्राम पंचायतों का मिलकर काम करते हैं तो किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आती है। पेंडिंग विकास कार्य बहुत तेजी से किए जाएंगे। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी देते हुए उसको धरातल पर उतारने की अपील की।

 2020 में हुई थी घोषणा

केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना का राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर 24 अप्रैल 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि पूरे देश में ड्रोन से सर्वे कराकर आबादी भूमि का सीमा ज्ञान कराया जाएगा एवं जिस भूखंड पर जिसका कब्जा है। उसे विधिक टाइटल के रूप में पट्टा आदि बना कर दिया। जिससे गांव में कब्जे को लेकर होने वाले विवादों का निपटारा हो सकेगा।

भू स्वामियों को मिलेगा अपना हक

बैठक के दौरान तहसीलदार कमलेश सिंह महरिया ने बताया कि 63 ग्राम पंचायतों आबादी भूमि का ड्रोन के द्वारा सर्वे कराया जाएगा। इसके बाद जिस भूमि पर जिस का कब्जा है उसका सीमा ज्ञान करके विधिक टाइटल के रूप में पट्टा आदि तैयार करके सुपुर्द किया जाएगा। जिससे गांव में होने वाले आपसी विवादों का निपटारा हो सकेगा वहीं विस्तार रूप से भू स्वामियों को अपना हक मिल सकेगा। इस मौके पर बैठक के दौरान तहसीलदार कमलेश सिंह महरिया, भानीपुरा तहसीलदार नीतीश कांत शर्मा, नायब तहसीलदार प्रहलादराय पारीक, विकास अधिकारी जगदीश व्यास, गिरदावर मनफूल सिंह सहारण, ग्राम विकास अधिकारी लूणाराम सैनी महेंद्र सिंह, हरलाल सुंडा, मनोज चिरानिया, हनुमान सिंह कुर्ला, महेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, मुनीर खान, मुखराम, छोगसिंह मीणा, साहब राम, भूपेंद्र सिंह, दलीप सहित बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।