सुजानगढ़ जिले की मांग को लेकर प्रदर्शन

Nov 29, 2024 - 20:19
 0
सुजानगढ़ जिले की मांग को लेकर प्रदर्शन


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। जिले की मांग को लेकर 1043 वें दिन भी उपखंड कर्यालय के बाहर जनहित संघर्ष मोर्चा की ओर से दिया जा रहा धरना जारी रहा। धरने पर काफी लागों ने शिरकत की और जिले की मांग को लेकर नारेबाजी की। मोर्चा अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार से हमारी मांग है कि जल्द से जल्द सुजानगढ़ को जिला बनाने का काम पूर्ण कर जनहितों और जनभावनाओं का सम्मान करे। इस अवसर पर तेजपाल गोदारा, रामनारायण रूलाणिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारणिया, लक्ष्मणराम गोदारा, हंसराज रेवाड़, सदीक मणियार, पवन भोजक, लियाकत खां, साबिर अली चौहान, किशनलाल छरंग, महबूब बड़गुजर, हेमंत कुमार ढ़ाका, मुमताज खां, रोशन खां, राजेंद्र बैदी, गजानंद प्रजापत, नानूराम जाट सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।