उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

Jun 25, 2023 - 16:18
 0
उपखंड स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

बीदासर - शांति एवं अहिंसा निदेशालय जयपुर व जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग के निर्देश पर सेठ दुलीचंद सेठिया उमावि में रविवार को एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गांधी चौक में लगी राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर व दिप प्रज्वलित कर किया। वयोवृद्ध गांधीवादी विचार धारा के मेघराज सांखला ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डालते हुए गांधी भजन रघुपति राघव भजन गाकर रैली को गांधी चौक से प्रशिक्षण स्थल के लिए रवाना किया। कार्यक्रम के सदस्य डॉ. सरदार सिंह रेवाड़ ने बताया कि प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित लोगों का पंजीकरण किया गया। प्रशिक्षण शिविर में प्रमुख वक्ता जिला संयोजक दुलाराम सारण व प्रोफेसर एचआर इसरान ने गांधी दर्शन पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही उपखंड अधिकारी रमेश कुमार, तहसीलदार द्वारका प्रसाद शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संदीप व्यास, ब्लॉक संयोजक जेठाराम यादव, पालिका उपाध्यक्ष मेराज उल हसन छींपा, डीएसपी प्रहलाद राय, विकास अधिकारी अभिषेक मीणा, नेताप्रतिपक्ष गोपाल गुर्जर,समाज कल्याण विभाग के राजेंद्र स्वामी, कृषि अधिकारी दिनेश कुमावत आदि द्वारा गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला ओर सम्बंधित विभाग के अधिकारियों ने राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम में नंन्दलाल छापोला, गोविंद सोनी, मुकेश कुमार, छात्र संघ अध्यक्ष विकास ढेंवाल, अफजल हुसैन, शाकिर, गौतम मोदी, बजरंग, सलमान, अमित कुमार, राजेंद्र सिंह, अखिलेश पारीक, मुकेश तेजस्वी, भवंरसिंह, सोहनलाल, मेघराज गुसाईवाल, जयश्री शर्मा, संतोष मेघवाल सहित अनेक अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।