चुनाव कार्मिकों को एसपी व कलेक्टर ने दी हिदायत 

Nov 11, 2024 - 22:15
 0
चुनाव कार्मिकों को एसपी व कलेक्टर ने दी हिदायत 


जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। जिला निर्वाचन अधिकारी रामावतार मीणा आईएएस व जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने रिजर्व पुलिस लाईन, झुन्झुनू में झुन्झुनू विधानसभा उप चुनाव 2024 में बूथों व रिजर्व दलों मे नियोजित पुलिस जाप्ता को ब्रीफ किया गया। उन्होने कहा कि चुनाव ड्यूटी अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी पुलिस अधिकारी / कार्मिकों को निर्देश दिया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाएं और अपने दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें। चुनाव आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप धैर्य, गंभीरता व भय मुक्त होकर ड्यूटी करें। उन्होंने कर्मियों को सतर्क रहने और हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने की हिदायत दी। इस दौरान अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत आरपीएस सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।