क्रमिक हड़ताल लगातार जारी

Apr 19, 2023 - 15:32
 0
क्रमिक हड़ताल लगातार जारी


सुजानगढ़ (नि. स)। गांधी चौक सभा मंच पर लगता धरना जारी है। विजयपाल श्योराण की सुजला जिला बनाओ भूख हड़ताल 51 घंटे बाद स्थगित हुई और एडवोकेट तिलोक मेघवाल ने 51 घंटे की भूख हड़ताल शुरू की। इस दौरान कुंदन मल, गणेशाराम पवार, बाबूलाल तेजस्वी, सद्दाम राव, रफीक गोरी, गोविंद सैनी ,इलियास खान, हीरालाल दाधीच हिमांशु भाटी, राहुल भाटी आदि उपस्थित रहे। 

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।