प्रतिभावान व असहाय विधार्थियों को स्कूली कीट भेंट किये।

May 15, 2023 - 16:03
 0
प्रतिभावान व असहाय विधार्थियों को स्कूली कीट भेंट किये।

 --बाडमेर--राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय चवोणी मेगवालो की ढाणी में सोमवार को भामाशाह भंवरलाल सोलंकी व सुखाराम परिहार पचपदरा ने प्रतिभाशाली एवं असहाय विधार्थियों को किताबें,बैग, कापी,पेन,बुट, सहित पूरा स्कूली सेट ग्यारह बच्चों को भेंट किया गया। इसके अलावा इस अवसर पर मुख्य अतिथि सरपंच टीकूराम गोदारा व पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि गेनाराम मेगवाल के द्वारा करीब सौ विधार्थियों को कापी,पेन सहित अन्य स्कूली सामग्री वितरित की गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मानी चौधरी, अध्यापक गंगाराम सेंवर, चन्द्रसिंह पोटलिया, संदीप शर्मा,सवाई सुथार,जयश्री,ममता चौधरी, युवा ग्रामीण भामाशाह चूनाराम चौहान,चेतनराम , लच्छाराम, कंवराराम, एवं अन्य ग्रामीण एवं विधार्थी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।