सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिवमहापुराण कथा में की शिरकत

Jan 2, 2025 - 20:49
 0
सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने शिवमहापुराण कथा में की शिरकत

पाली/राजसमंद, 2 जनवरी। सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने जैतारण क्षेत्र के लांबिया स्थित लक्कड़नाथजी का धूणा में आयोजित शिवमहापुराण कथा में भाग लिया। उन्होंने संतों का आशीर्वाद लिया और स्थानीय जनता व श्रद्धालुओं के साथ धर्मलाभ अर्जित किया।

संत सोहनराम जी महाराज ने कथा का वाचन किया, जिसमें संत योगी लक्ष्मणनाथ जी महाराज की उपस्थिति रही। सांसद ने कहा, "हमें जातिवाद से ऊपर उठकर सत्य और सद्भाव के मार्ग पर चलना चाहिए।" उन्होंने शिवमहापुराण को प्रेरणास्रोत बताते हुए आयोजन समिति को बधाई दी।

इस मौके पर भक्तों को शांति और संतोष के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया। ब्रह्मलीन संत सेवानाथ जी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।