युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान सम्मेलन 27, 28 दिसम्बर को

Nov 12, 2025 - 15:51
 0
युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान सम्मेलन 27, 28 दिसम्बर को


समारोह की
भीनमाल में तैयारियां जोरो पर

पाली/ सिरोही। समस्त प्रजापति वेलफेयर संस्थान सुमेरपुर की ओर से कुम्हार, प्रजापत, पुरबिया,कुंभकार, प्रजापति समाज का युवक युवती परिचय एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह आगामी
27, 28 दिसम्बर को भीनमाल में आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरो पर चल रही है,और संस्था के कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हुए हैं। कार्यक्रम में सम्पूर्ण भारत वर्ष के प्रजापति युवक युवती परिचय में भाग लेगे तथा पाली, जालोर,सिरोही जिले के स्थायी व गुजरात, महाराष्ट्र,दक्षिण भारत के प्रवासी प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मेलन में भाग लेंगे। इस आयोजन को समाज हित में मिल का पत्थर बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई, और इसका प्रचार तेज किया गया।

एडवोकेट ललित मेडतिया ने बताया कि युवक युवती परिचय सम्मेलन में जो अविवाहित, विधुर, विधवा, परियक्ता तथा विद्यार्थी सम्मान में भाग ले सकते हैं जिसमें कक्षा दसवीं, 12वीं, स्नातक व स्नातकोतर डिग्री में 60 व उससे अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थी, राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय खेलकूद, अन्य प्रतियोगिता, प्रोफेशनल डिग्री जैसे डॉक्टर, सीए, एडवोकेट, डिप्लोमा व अन्य डिग्री में चयनित विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। 

आवेदन की अंतिम तिथि 

इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए
आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 नवम्बर तक रखी गई है। इस अवसर पर तीनों जिले के विभिन्न गांवों,कस्बों में पोस्टरों व पेंपलेट को संस्थान के पदाधिकारी द्वारा घर घर तक पहुंचाने का निर्णय किया गया तथा पात्र समाज बंधु विक्रम प्रजापत भीनमाल, सोमाराम प्रजापत रामसीन, राजू सोलंकी भागल भीम, चेतन प्रजापत रानीवाड़ा, दूदाराम प्रजापत नून, छगन प्रजापत बागोड़ा, सुरेश प्रजापत जसवंतपुरा, दीपाराम प्रजापत भूतेल, रमेश प्रजापत सांचोर, प्रहलाद प्रजापति भापड़ी, पिंटू प्रशांत भीनमाल से फॉर्म प्राप्त कर जमा करवा सकते है। मेडतिया ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम में संस्थान के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकार के सामाजिक संगठन, सामाजिक संस्थाएं व प्रवासी समाज बंधु इस प्रोग्राम की सफलता के लिए तैयारी में लगे हुए हैं पंजीयन फार्म प्राप्त कर जमा कर इस नंबर पर 7300290955, 9829094030 पर वाटसअप भेज सकते है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।