रेलवे अंडरब्रिज शिलान्यास कार्यक्रम में राठौड़ का किया अभिनंदन

चूरू। निकटवर्ती गांव सूरतपुरा में सोमवार को 2.80 करोड़ के रेलवे अंडरब्रिज शिलान्यास कार्यक्रम में ग्रामीण जनों ने नेता प्रतिपक्ष माननीय राजेंद्र राठौड़ का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सांवरमल बुडानिया ने की।
युवा शक्ति की ओर से आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में बलूराम धनकङ,परसराम खीचड़, गिरधारी शर्मा, किसनाराम पूनियां, श्यामलाल सवामी कृष्ण प्रजापत, सांवरमल बुडानिया, बजरंग लाल जांगिड़ मदनलाल भाकर, काशी शर्मा, भालचंद मेघवाल, किसनाराम बोयल, सांवरमल बसेर व भगवानाराम नायक ने अतिथियों का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
नव नियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, पंचायत समिति प्रधान दीपचंद राहड़, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्योल, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोपाल बालाण, कपिल रक्षक, जयपाल सिंह टकनेत, आदिल खान, सचिन जांगिड़, दीनदयाल सैनी, मंडल अध्यक्ष विद्याधर, ताराचंद भांभू ,सीताराम खीचड़ व सूरतपुरा ग्रामीण वासी उपस्थित रहे