पुखराज कुचेरिया बने आरजेएस

Oct 27, 2024 - 21:43
 0


जयपुर टाइम्स 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय नलिया बास निवासी एडवोकेट भंवरलाल कुचेरिया-गीता देवी के बेटे पुखराज कुचेरिया ने आरजेएस की परीक्षा क्रेक करते हुए सफलता हासिल की है। आरजेएस में सलेक्शन होने के साथ पुखराज कुचेरिया के घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस दौरान अपर लोक अभियोजक श्याम सुंदर खंडेलवाल, एडवोकेट भीम शंकर शर्मा, जगवीर गोदारा, ओमप्रकाश घोटिया, पार्थ शर्मा, रोहित कुचेरिया, विजय मांडिया, रणवीर सिंह, पुसराज नागपुरिया, अशोक कुमार, निर्मला देवी आदि ने पुखराज कुचेरिया का स्वागत करते हुए उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी। पुखराज कुचेरिया ने बताया कि निरंतर कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।