सीकर भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम की शुरुआत ,यूडीएच मंत्री झाबरसिंह खर्रा उतर रहे आमजन की उम्मीदों पर खरा -फरियाद सुनकर मौके पर ही निस्तारण के दे रहे निर्देश

Jun 23, 2024 - 21:44
Jun 23, 2024 - 21:50
 0

सीकर, 23 जून। भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ जनसुनवाई की शुरुआत रविवार को जिला भाजपा कार्यालय में हुई। यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की। जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल, पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा, रतनलाल जलधारी, केडी बाबर, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी, जिला महामंत्री संजय सैनी, और नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी मंच पर उपस्थित रहे।

यूडीएच मंत्री खर्रा ने जनसुनवाई में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस शासन के दौरान सीकर में स्वीकृत पुलिया की चौड़ाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने अपनी जमीन देने के बदले साढ़े आठ करोड़ मांगे थे, लेकिन कांग्रेस सरकार ने वह राशि जमा नहीं करवाई, जिससे काम अटक गया। भाजपा के सत्ता में आते ही इस राशि को जमा करवाया गया और काम को गति मिली। उन्होंने बिजली और पेयजल संकट के लिए भी कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया।

जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने जनसुनवाई की शुरुआत को एक अच्छी पहल बताया, जिससे कार्यकर्ताओं की जनहित से जुड़ी समस्याओं को सुना और हल किया जाएगा। पूर्व सांसद स्वामी सुमेधानंद ने नवलगढ़ पुलिया के लिए रेलवे से बजट स्वीकृत करवाने की जानकारी दी, जिसे कांग्रेस सरकार ने अटकाया था। उन्होंने कहा कि अब राज्य की भाजपा सरकार ने राशि जमा करवा दी है और पुलिया का काम जल्द शुरू होगा।

पूर्व विधायक रतनलाल जलधारी ने स्थानीय निकाय की समस्याओं पर चर्चा की और कांग्रेस बोर्ड में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। पूर्व विधायक राजकुमारी शर्मा और केडी बाबर ने नगर परिषद में विकास कार्यों में लापरवाही की बात कही। पूर्व जिलाध्यक्ष पवन मोदी ने जनसुनवाई की शुरुआत से जनता की समस्याओं के समाधान की उम्मीद जताई।

नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी ने जनसुनवाई कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जनता की समस्याओं को रख सकेंगे और उनके समाधान का प्रयास होगा। इस दौरान काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Files

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।