प्रशासन गाँव की ओर थीम को लेकर सुशासन सप्ताह जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ हुआ प्रारंभ

Dec 19, 2024 - 20:21
 0
प्रशासन गाँव की ओर थीम को लेकर सुशासन सप्ताह जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ हुआ प्रारंभ

खैरथल-तिजारा। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं, समस्याओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिये जिला स्तरीय जनसुनवाई गुरुवार  को जिला कलक्टर किशोर कुमार की अध्यक्षता में जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा के वीसी सभागार में आयोजित हुई। 
"प्रशासन गाँव की ओर" थीम को लेकर सुशासन सप्ताह जिला स्तरीय जनसुनवाई के साथ प्रारंभ हुआ। जिला स्तरीय जनसुनवाई में भूमि पर अतिक्रमण, आधार कार्ड में नाम बदलवाने, भूमि विभाजन, सड़क, लो वोल्टेज को बढ़ाने, चारागाह भूमि अतिक्रमण हटाने, पट्टा दिलाने बाबत, विभिन्न प्रकरणों की पुलिस जांच कराने तथा पेयजल आपूर्ति करवाने  सहित विभिन्न जन समस्याओं से संबंधित कुल 47 प्रकरण प्राप्त हुए। जिन पर कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर ने कुछ परिवादों का मौके पर ही निस्तारण कर शेष परिवादों के बारे में संबंधित अधिकारीयों से आवश्यक जानकारी प्राप्त कर तुरन्त कार्यवाही कर राहत पहुंचाने के निर्देश दिये।
इस दौरान उन्होने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसुनवाई के साथ - साथ सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री कार्यालय सहित विभिन्न स्तरों से प्राप्त होने वाले परिवादों का निर्धारित समय सीमा में निस्तारण किया जाए तथा लंबित प्रकरणों की नियमित मॉनिटरिंग कर उनका गुणवत्तापुर्ण निस्तारण करें। 
जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवपाल जाट, समाज कल्याण अधिकारी महेंद्र कुमार, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधिशासी अभियांता विकास यादव, जिला शिक्षा अधिकारी राजकुमार जैन, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी अजय यादव, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता रतनलाल,  पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता धर्मवीर यादव, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पूरणमल मीणा सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। साथ ही सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकरी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।