नगरपालिका के ऑटो द्वारा घरों के पास कचरा डालने का विरोध, वार्ड के लोगों ने ऑटो को मौके पर रोककर किया प्रदर्शन

सरदारशहऱ। शहर के बीकानेर रोड़ कल्याणपुरा फांटा के सामने बस्ती के पास नगरपालिका के द्वारा कचरा डालने पर बस्ती के लोगों ने आरएलपी के तहसील अध्यक्ष सांवरमल जाखड़ के नैतृत्व में विरोध प्रदर्शन करते हुए कचरा डालने आए पांच ऑटो को मौके पर ही रोक लिया। सांवरमल ने कहा कि पालिका ईओ को बार-बार अवगत करवाने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई हहै घरों के पास पालिका के द्वारा कचरा डालने से हर समय दुगंध आती रहती है। बार-बार कहने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं करने पर मौके पर उपस्थित लोगों को मजबूर होकर आंदेालन करने का कदम उठाना पड़ा है। अगर दुबारा कचरा यही डालेंगे तो पालिका के आगे विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। मौके पर पहुचे नगरपालिका एसआई सुनील ने कहा कि आगे से ऐसी समस्या नहीं आऐगी। इस मौके पर मोहनलाल, जगदीश प्रसाद, सांवरमल, शंकरलाल, सुरेंद्र, कालूराम, भरत, सोनू, धनेश, भारत, भवानी शंकर, गोवर्धन, कानाराम, मनोज, सोनू, गोविंद, सुभाष, लीलू आदि उपस्थित रहे।