बांग्लादेश में सियासी संकट गहराया: सेना प्रमुख से तनातनी के बाद मोहम्मद यूनुस इस्तीफे के मूड में, शेख हसीना की वापसी के आसार?

बांग्लादेश एक बार फिर सियासी उथल-पुथल से गुजर रहा है। 10 महीने पहले शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद बनी अंतरिम सरकार के मुखिया और नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस अब खुद इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं। इस संकट की जड़ें पिछले साल जुलाई में हुए जनआंदोलन से जुड़ी हैं, जिसमें शेख हसीना को इस्तीफा देकर देश छोड़ना पड़ा था।
यूनुस की अगुआई में बनी अंतरिम सरकार को छात्र संगठनों, BNP और सेना का समर्थन मिला था, लेकिन वक्त के साथ यूनुस सरकार पर NCP (नेशनल सिटिजन पार्टी) के प्रति झुकाव का आरोप लगने लगे। BNP और अन्य दलों के साथ सलाह लिए बिना कई फैसले करने से असंतोष गहराता गया।
20 मई 2025 को तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ हुई बंद कमरे की बैठक के बाद यूनुस ने अचानक अपने सलाहकारों से इस्तीफे की बात कह दी। सेना प्रमुख जनरल वकार के हालिया बयानों से भी तनाव का संकेत मिला है। अब सवाल यह है कि क्या यूनुस इस्तीफा देंगे? और अगर हां, तो क्या शेख हसीना की सत्ता में वापसी की राह खुलेगी?