4 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित चार को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सरदारशहर। पुलिस के एएसआई राजेंद्र कुमार ने अपनी टीम के साथ गुरुवार को कार्रवाई करते हुए 4 साल से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी सहित चार जनों को तारानगर सर्किल से गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि वांछित अपराधियों कि धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई है। थानाधिकारी ने बताया कि चूरू हेड कांस्टेबल गिरधारीसिंह और जयपुर के सीआईडी सीबी के राकेश जाखड़ द्वारा सूचना मिली कि पुलिस थाना पाली का 25 हजार रुपये का इनामी अपराधी जो अपने छोटे वाहन से रतनगढ़ से सरदारशहर की तरफ आ रहा है। जिस पर एएसआई राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में तारानगर सर्किल पर नाकाबंदी शुरू की गई। तारानगर सर्किल पर एक स्विफ्ट कार आई जिसे रोकने का इशारा किया तो स्विफ्ट चालक नाकाबंदी तोड़कर भागा व गाड़ी को नहीं रोका और हनुमानगढ़ की तरफ गाड़ी भगा कर ले गया। जिस पर पुलिस ने गाड़ी का पीछा करते हुए घेराबंदी कर गाड़ी को रुकवाया। जिसमें 4 जने संदिग्ध अवस्था में मिले। पूछने पर पता चला कि जोधपुर का रुपाराम पुत्र भैरूराम उम्र 30 साल विभिन्न मामलों में फरार चल रहा है और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जोधपुर के रुपाराम पुत्र भैरूराम पटेल उम्र 30 साल, राजूराम पुत्र चुन्नीलाल पटेल उम्र 30 साल, रमेश पुत्र कालूराम पटेल उम्र 27 साल और पुरखाराम पुत्र गोपालराम बिश्नोई उम्र 21 साल को गिरफ्तार किया है। वहीं 25 हजार रूपए के इनामी आरोपी रुपाराम के बारे में पाली जिले के पुलिस अधीक्षक को सूचना दी जा चुकी है। इस कार्रवाई में एएसआई राजेंद्र कुमार, कांस्टेबल सत्यप्रकाश, विराट सिंह की विशेष भूमिका रही हैं।