फालना की याक्सी सोनीगरा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 

Dec 27, 2024 - 21:28
 0
फालना की याक्सी सोनीगरा ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। 


जयपुर टाइम्स संवाददाता बाली

फालना (पाली) निवासी याक्सी सोनीगरा, पुत्री श्री पंकज सोनीगरा, ने आज चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार, रिश्तेदारों और मित्रों द्वारा बधाइयों का तांता लग गया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे इंस्टाग्राम, वॉट्सऐप और फेसबुक पर भी उन्हें खूब शुभकामनाएं मिल रही हैं।

याक्सी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, विशेष रूप से अपनी मां शशि सोनीगरा, और गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा, "सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता। लगातार मेहनत और दृढ़ संकल्प से ही इसे प्राप्त किया जा सकता है।"

याक्सी की इस उपलब्धि पर उन्हें उनके दादा पारसमल सोनीगरा, संजय, प्रदीप, नवीन अग्रवाल, सुमित जैन, अमित मेहता, महेंद्र धोका, हसमुख मुनहूत, निशी भोमावत, जेनिशा सोनीगरा, और प्रवीणा दिलीप परमार सहित अन्य शुभचिंतकों ने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

याक्सी सोनीगरा की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा भी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।