नगर परिषद की ओर से बांटे गए पट्टे, नगर परिषद सभागार में हुआ कार्यक्रम

Aug 13, 2023 - 15:53
 0
नगर परिषद की ओर से बांटे गए पट्टे, नगर परिषद सभागार में हुआ कार्यक्रम

सरदारशहर। शहर के नगर परिषद में आपका पट्टा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पट्टा वितरण का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सवासौ के करीब पट्टे नगर परिषद की ओर से बांटे गए। इस दौरान बड़ी संख्या में शहर के लोग नजर आए। पट्टा वितरण के दौरान नगर परिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि आप का पट्टा आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पिछले कुछ दिनों से लगातार नगर परिषद बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को घर-घर जाकर पट्टा वितरण कर रहा है वो हमारा कार्यक्रम जारी हैं। इसी कड़ी में वार्ड नबर 18,19,20,21 और 22 के करीब सवा सौ पट्टों का वितरण किया हैं। इसके साथ ही 15 अगस्त को देखते हुए एक पट्टे के साथ हमने एक झंडा भी पट्टाधारी को दिया है। घर पर झंडा फहराने के लिए। हमने एक सप्ताह है में साढ़े चार सो के करीब पट्टे वितरित कर दिए हैं। एक हजार पट्टे बाटने का हमारा लक्ष्य है जो की हम 15 अगस्त तक पूरा कर लेंगे। इसके अलावा 21 अगस्त तक जो भी पत्रावली है उसका भी हम निस्तारण कर देंगे। वहीं हाल ही में नगर परिषद आयुक्त मघराज डूडी का तबादला होने पर सभापति ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि उनके आने से तेजी से काम हुआ था। लेकिन पता नहीं क्या वजह रही कि उनका कुछ ही समय में फिर से तबादला कर दिया गया। लेकिन फिर भी हम प्रयास करेंगे कि काम में किसी भी प्रकार की कोई कमी ना आए। हम शहर के विकास को लेकर सक्रिय है। हमारी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि शहर का तेजी से विकास हो। पट्टा वितरण के दौरान पार्षद अशोक मेहरा, पार्षद प्रतिनिधि अनिल चिरानिया, नपा नेता प्रतिपक्ष राकेश टाक, पार्षद अंजनी कुमार भाट आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।