पदमाराम मेघवाल ने किया जनसंपर्क

Apr 27, 2023 - 16:07
 0
पदमाराम मेघवाल ने किया जनसंपर्क

चौहटन/गुरुवार को चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने चौहटन विधानसभा क्षेत्र में कई गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया । इसके तहत विधायक ने चिचड़ासर में करनाराम भील समाज सेवी के पिताजी स्वर्गवास पर उनके श्रद्धांजलि सभा में भाग लिया,कुम्हारों की बेरी (गंगासरा) में राजूराम प्रजापत के यंहा सामाजिक कार्यक्रम में भाग लिया, पंचायत समिति सदस्य धनाऊ भीलो का तला (जालीला) के निवासी उत्मा राम भील के घर जाकर शिष्टाचार मुलाकात की,भीलों का तला (जालीला) सरपंच तिलोकाराम भील के घर जाकर कुशलक्षेम जानी वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। विधायक ने अधरीम का तला,गंगासरा,सराइयो का तला,सिंहार,जानपालिया, जालीला सहित क्षेत्र के कई गांवों का दौरा किया।और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर संगठनात्मक विषयों और सार्थक चर्चा की। विधायक के साथ पूर्व सरपंच लाल खान, भील समाज के अध्यक्ष गुणेशा राम रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।