दिव्यांगों के लिए नारायण लिम्ब फिटमेंट शिविर का आयोजन, 35 दिव्यांगों को किए कृत्रिम अंग प्रदान

सरदारशहर। शहर में बुधवार को सब्जी मंडी के पास स्थित बालिका विद्यालय में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त तत्वधान में दिव्यांगों के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम का आयोजन पार्षद शोभाकांत स्वामी के मुख्य आतिथ्य में दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत 35 दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी व कान की मशीन, एमआर किट आदि का वितरण किया गया। इस दौरान नारायण सेवा संस्थान उदयपुर के लालचंद भाटी ने बताया कि संस्था द्वारा लंबे समय से सामाजिक सरोकार से जुड़े अनेक कार्य किए जाते हैं। इसी के तहत दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरिण कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। ताकि उन्हें ऐसा न लगे कि वो समाज में अकेले हैं। इस अवसर पर समाज सेविका मोनिका सैनी, ममता वर्मा, एलडी दानोदिया, मास्टर उमरदीन सैयद, बशीर खोखर, फारुख ज्यान मोहम्मद आदि विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम संयोजक रॉयल विकास संस्था समिति सरदारशहर एवं शक्ति पीठ ट्रस्ट सेवा समिति मंदरपुरा नोहर द्वारा पधारे हुए सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर अयुब अगिवान, सरोज स्वामी व परमेश्वरी जाट आदि ने आए हुए अतिथियों का स्वागत कर आभार व्यक्त किया वहीं कार्यक्रम का सफल संचालन ललिता जेदिया द्वारा किया गया।