नवनियुक्त आई.ए.एस. माया चाहर का रविवार को होगा अभिनन्दन

सादुलपुर,। आशा देवी महाविद्यालय खेमाणा रोड़ सादुलपुर में यू.पी.एस.सी. परीक्षा पास आई.ए.एस. माया चाहर का संस्थान के चेयरमेन रामप्रताप पूनियां की अध्यक्षता में रविवार को अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। संस्थान निदेयाक डॉ. कौशल पूनियां ने बताया कि माया चाहर ने संघ लोक सेवा आयोग (यू.पी.एस.सी.) परीक्षा में ऑल इण्डिया में 547वीं रैंक हासिल की है, माया चाहर मूलत: राजगढ़ तहसील के गाँव थिरपाली छोटी की निवासी है, इन्होनें अपनी शिक्षा पिलानी से प्राप्त की है। वर्तमान में माया चाहर इ.पी.एफ.ओ. में अकाउंटेंट के पद पर करनाल हरियाणा में पदस्थापित हैं। माया चाहर एवं उनके पिता महेन्द्र चाहर निदेशक हेमन्त चिल्ड्रन एकेडमी पिलानी एवं माता प्रेमवती चाहर का यू.पी.एस.सी. में सलेक्ट होनें पर रविवार को आशा देवी महाविद्यालय खेमाणा रोड़ सादुलपुर में संस्थान सदस्यों द्वारा स्मृति चिन्ह, साफा एवं शॉल भेंट कर अभिन्नदन किया जायेगा एवं नवनियुक्त आई.ए.एस. माया चाहर संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को अपनें विचारों से सम्बोधित कर मार्गदर्शित करेंगी।
फोटो-03 यूपीएससी परीक्षा में ऑल इण्डिया में 547वीं रैंक हासिल करने वाली आईएएस माया चाहर निवासी थिरपाली छोटी