सांसद बेनीवाल ने दिशा बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर

सांसद बेनीवाल ने दिशा बैठक में योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया जोर


जयपुर टाइम्स

रावतसर। मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर के सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में सांसद बेनीवाल ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। 

सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र नागरिकों तक शत-प्रतिशत पहुंचाया जाए। उन्होंने कहा कि दिशा बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर योजना का लाभ आमजन तक सही ढंग से पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से बैठक में उठाए गए सुझावों और मुद्दों पर गंभीरता से कार्यवाही करने और अगले बैठक से पूर्व प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 

बैठक में जिले में चल रहे स्वच्छता अभियान "नवो बाड़मेर" की भी प्रशंसा की गई, और जनप्रतिनिधियों ने इसे स्वच्छता के क्षेत्र में प्रेरणादायक बताया। जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया कि योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन के लिए नियमित समीक्षा की जा रही है। इस दौरान जिला परिषद के सीईओ सिद्धार्थ पलनीचामी ने ग्रामीण विकास योजनाओं के अर्जित लक्ष्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में विधायक आदूराम मेघवाल, हरीश चौधरी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी, नगर परिषद बाड़मेर के सभापति दिलीप माली और अन्य जिला स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।