धन छीन सकता है लेकिन विद्या ज्ञान को कोई नहीं छीन सकता -  सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ 

Jun 23, 2024 - 18:13
 0

 

राजसमंद(कमल कुमार झोटा)सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि धन  कहीं भी खो सकता है, छीन सकता है लेकिन विद्या और ज्ञान को हमसे कोई नहीं छीन सकता इसलिए विद्या अध्ययन जरूरी है। 

मेड़ता सिटी के जय राना उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि शिक्षा आवश्यक है लेकिन शिक्षा के साथ रीति रिवाज, संस्कार और परम्पराओं में तारतम्य बनाना भी आवश्यक है। शिक्षा का आधुनिकीकरण जरूरी है लेकिन हमें संस्कार और संस्कृति भूलना नहीं चाहिए तभी सफल जीवन की और कदम बढ़ा सकेंगे। 
सांसद महिमा कुमारी ने विद्यार्थियों को आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी को पढ़ लिखकर आगे बढ़ना है लेकिन अपने शहर के विकास में भी योगदान देना है। 

अपने एक दिवसीय प्रवास पर मेड़ता पहुंची सांसद महिमा कुमारी मेवाड़ का विभिन्न प्रतिनिधियों द्वारा परंपरागत तरीके से भावभीना स्वागत सत्कार किया गया। कार्यक्रम के बाद सांसद कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। 

इस दौरान राजस्थान सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सुमीत गोधारा, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरू, नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़,  पूर्व विधायक सुखराम, उप प्रधान राजवीर जाजड़ा, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष बजरंग बावरी, मदनराम गौरा, विद्यालय के रामनिवास, हरिराम चौधरी, रामनिवास, रामजीवन सहित अध्यापक गण और आमजन उपस्थित

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।