साढ़े 4 करोड़ के स्कूल भवन का विधायक मेघवाल ने किया शिलान्यास दो घंटे तक बच्चे बैठे रहे धूप में शिलान्यास कार्यक्रम में की कांग्रेस भाजपा नेताओं ने की शिरकत
सुजानगढ़ (नि.सं.)। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलिया बास के साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले दो मंजिला नवीन भवन का शिलान्यास विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, निवर्तमान प्रधान संतोष मेघवाल, निवर्तमान प्रधान मनभरी मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, उप सभापति अमित मारोठिया ने किया। मंत्रोच्चारण पंडित विजय शंकर मिश्रा और शिक्षक पुष्पेन्द्र भाटी ने पूजा अर्चना की। इस दौरान कांग्रेस नेता मोहम्मद इदरीश गौरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद मनोज पारीक, दीनदयाल पारीक, पुरुषोत्तम शर्मा, पंकज घासोलिया, धन्नी देवी मेघवाल, इकबाल खान कायमखानी, मो सफी खान, कमल दाधीच, सीबीईओ सुनीता पूनिया, एसीबीईओ मंजू पंवार, प्रधानाचार्य प्रमिला कुमारी, शीशपाल सिंह आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि शिक्षा से देश और समाज का भविष्य तय होता है और शैक्षणिक सुविधाओं के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि कालांतर में सरकरों ने शिक्षा के लिए प्रयास किए, जिससे शिक्षा का प्रतिशत बढ़ पाया। मेघवाल ने कहा बच्चें को अच्छे माहौल में शिक्षा मिले, ऐसे हमारे प्रयास होने चाहिए। भाजपा नेता संतोष मेघवाल ने कहा कि हमारी सरकारी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने भी विचार प्रकट किए। प्रधानाचार्या प्रमिला कुमारी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश तूनवाल, गोपाल प्रजापत, गोपाल लाटा, झुंझारमल प्रजापत, बालचंद प्रजापत, हरि गोदारा, पुष्पेन्द्र भाटी, सालगाराम, चतर सिंह, रामगोपाल शर्मा, कमला, प्रकाश, ज्योति ने पुष्प हार एवं साफा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। राजकुमार चोटिया ने नगरपरिषद से गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाने तथा विधायक मनोज मेघवाल से स्कूल की गली में सड़क एवं नालियों का निर्माण करवाने की मांग की। इस दौरान आर पी कुमार भारती, राजकुमार, मंजू महावर, अब्दुल लतीफ, लीला, राकेश शर्मा, जाकिर हुसैन, नूर मोहम्मद खान, बाबू खान नेताजी, सलीम मास्टर, गोपाल लाटा, रामेश्वर खीचड़, विद्याधर मेघवाल, इरशाद गौरी, विमला प्रजापत, विमला चोटिया, तारामणि चोटिया, प्रियंका प्रजापत, मंजू प्रजापत, संतोष स्वामी, संतोष प्रजापत, लिक्ष्मी प्रजापत, कमला प्रजापत, ममता प्रजापत सहित अनेक मौहल्ले वासी, शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्म सिंह मीणा ने किया।
पूरे कार्यक्रम में धूप में बैठे रहे विद्यार्थी:
कार्यक्रम की खास बात ये रही कि शिलान्यास के लिए अतिथियों के आने से पहले की स्कूल के विद्यार्थियों को धूप में बिठा दिया गया था। हालांकि मौसम सर्दी का है, लेकिन धूप तेज होने के कारण विद्यार्थी खासे परेशान नजर आए और उनको करीब दो घंटे तक धूप में ही बैठे रहना पड़ा। कार्यक्रम में सारे के सारे अतिथि मंच पर छाया में बैठे रहे। इसी प्रकार मंच के सामने बच्चों के पास ही कुर्सियां लगाई गई। लेकिन उन पर कोई नहीं बैठा और बाकी के शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के पीछे स्थित एक घर की छाया में बैठे रहे। कुल मिलाकर कहें, तो पचास साल वाले लोगों को एक बार भी बच्चों का ख्याल नहीं आया कि बच्चे धूम में बैठे हैं और परेशान हो रहे हैं। बच्चे शिक्षकों का आदेश मानने के लिए बाध्य हैं और उनको दो घंटे तक धूम ही बैठाए रखा गया।
फोटो केप्शन: सुजानगढ़-स्कूल की इमारत का शिलान्यास करते अतिथि।
सुजानगढ़ (नि.सं.)। महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुलिया बास के साढ़े चार करोड़ की लागत से बनने वाले दो मंजिला नवीन भवन का शिलान्यास विधायक मनोज मेघवाल, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, निवर्तमान प्रधान संतोष मेघवाल, निवर्तमान प्रधान मनभरी मेघवाल, सभापति नीलोफर गौरी, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच, उप सभापति अमित मारोठिया ने किया। मंत्रोच्चारण पंडित विजय शंकर मिश्रा और शिक्षक पुष्पेन्द्र भाटी ने पूजा अर्चना की। इस दौरान कांग्रेस नेता मोहम्मद इदरीश गौरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप तोदी, पार्षद मनोज पारीक, दीनदयाल पारीक, पुरुषोत्तम शर्मा, पंकज घासोलिया, धन्नी देवी मेघवाल, इकबाल खान कायमखानी, मो सफी खान, कमल दाधीच, सीबीईओ सुनीता पूनिया, एसीबीईओ मंजू पंवार, प्रधानाचार्य प्रमिला कुमारी, शीशपाल सिंह आदि मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि शिक्षा से देश और समाज का भविष्य तय होता है और शैक्षणिक सुविधाओं के विकास के लिए मैं कृत संकल्पित हूं। उन्होंने कहा कि कालांतर में सरकरों ने शिक्षा के लिए प्रयास किए, जिससे शिक्षा का प्रतिशत बढ़ पाया। मेघवाल ने कहा बच्चें को अच्छे माहौल में शिक्षा मिले, ऐसे हमारे प्रयास होने चाहिए। भाजपा नेता संतोष मेघवाल ने कहा कि हमारी सरकारी विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष जयश्री दाधीच ने भी विचार प्रकट किए। प्रधानाचार्या प्रमिला कुमारी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में ओमप्रकाश तूनवाल, गोपाल प्रजापत, गोपाल लाटा, झुंझारमल प्रजापत, बालचंद प्रजापत, हरि गोदारा, पुष्पेन्द्र भाटी, सालगाराम, चतर सिंह, रामगोपाल शर्मा, कमला, प्रकाश, ज्योति ने पुष्प हार एवं साफा पहना कर अतिथियों का स्वागत किया। राजकुमार चोटिया ने नगरपरिषद से गंदे पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण करवाने तथा विधायक मनोज मेघवाल से स्कूल की गली में सड़क एवं नालियों का निर्माण करवाने की मांग की। इस दौरान आर पी कुमार भारती, राजकुमार, मंजू महावर, अब्दुल लतीफ, लीला, राकेश शर्मा, जाकिर हुसैन, नूर मोहम्मद खान, बाबू खान नेताजी, सलीम मास्टर, गोपाल लाटा, रामेश्वर खीचड़, विद्याधर मेघवाल, इरशाद गौरी, विमला प्रजापत, विमला चोटिया, तारामणि चोटिया, प्रियंका प्रजापत, मंजू प्रजापत, संतोष स्वामी, संतोष प्रजापत, लिक्ष्मी प्रजापत, कमला प्रजापत, ममता प्रजापत सहित अनेक मौहल्ले वासी, शिक्षक गण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन धर्म सिंह मीणा ने किया।
पूरे कार्यक्रम में धूप में बैठे रहे विद्यार्थी:
कार्यक्रम की खास बात ये रही कि शिलान्यास के लिए अतिथियों के आने से पहले की स्कूल के विद्यार्थियों को धूप में बिठा दिया गया था। हालांकि मौसम सर्दी का है, लेकिन धूप तेज होने के कारण विद्यार्थी खासे परेशान नजर आए और उनको करीब दो घंटे तक धूप में ही बैठे रहना पड़ा। कार्यक्रम में सारे के सारे अतिथि मंच पर छाया में बैठे रहे। इसी प्रकार मंच के सामने बच्चों के पास ही कुर्सियां लगाई गई। लेकिन उन पर कोई नहीं बैठा और बाकी के शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों के पीछे स्थित एक घर की छाया में बैठे रहे। कुल मिलाकर कहें, तो पचास साल वाले लोगों को एक बार भी बच्चों का ख्याल नहीं आया कि बच्चे धूम में बैठे हैं और परेशान हो रहे हैं। बच्चे शिक्षकों का आदेश मानने के लिए बाध्य हैं और उनको दो घंटे तक धूम ही बैठाए रखा गया।
फोटो केप्शन: सुजानगढ़-स्कूल की इमारत का शिलान्यास करते अतिथि।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति