विधायक अनिल शर्मा ने निभाया चुनाव से पूर्व किया वादा, वार्ड 11 में करवाया थ्री फेज ट्यूबवेल का निर्माण

सरदारशहर। वार्ड 11 गणेशोजी की बाड़ी में पानी की किल्लत को देखते हुए विधायक अनिल शर्मा के प्रयासों से थ्री फेज ट्यूबवेल का निर्माण करवाया गया। जिसका रविवार को पार्षद प्रतिनिधि सीताराम चौहान व मोहल्लेवासियों द्वारा उद्घाटन किया गया। पार्षद प्रतिनिधि चौहान ने बताया कि वार्ड 11 में लंबे समय से पानी की बड़ी किल्लत थी। उपचुनाव से पहले पं. शर्मा ने चुनाव के बाद ट्यूबवेल निर्माण का आश्वासन दिया था। उन्होंने ट्यूबवेल का निर्माण करवाकर अपना वादा पूरा कर दिया है। ट्यूबवेल के निर्माण से आसपास के लोगों को इस प्रचंड गर्मी में पानी की किल्लत से राहत मिलेगी। पार्षद प्रतिनिधि ने बताया कि विधायक शर्मा के निर्देश पर हमारे वार्ड में पालिकाध्यक्ष राजकरण चौधरी द्वारा करीब 50 लाख की सड़कों का निर्माण करवाया गया है एवं 30 लाख रूपए नाले के निर्माण पर खर्च किए हैं। इसके साथ ही अन्य विकास कार्य प्रस्तावित है। जो आगामी समय में पूरे किए जाएंगे। इस अवसर पर पंप ड्राइवर ओमप्रकाश पालीवाल, सुमेर सिंह, हनुमान मल सैनी, रामलाल, गोपालराम, इंद्रचंद, गिरधारी सिंह, रामनिवास, धीरज, रामकिशन, कमल, बृजलाल, पवन सहित अन्य मोहल्ले वासियों ने विधायक शर्मा का आभार व्यक्त किया।