रणथंबोर में बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के तत्वधान में चलाया गया मिशन बिट प्लास्टिक रणथंबोर अभियान

Jan 15, 2023 - 15:52
 0
रणथंबोर में बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति सवाई माधोपुर के तत्वधान में चलाया गया मिशन बिट प्लास्टिक रणथंबोर अभियान


सवाई माधोपुर बाघ संरक्षण एवं ग्रामीण विकास समिति स.मा. के  तत्वाधान में मिशन बीट प्लास्टिक रणथम्भोर  अभियान !  के तहत रणथम्भोर नेशनल पार्क परिक्षेत्र की आरओपीटी रेंज के माताखोर्रा वन क्षेत्र में प्लास्टिक , पॉलिथीन व अन्य प्रकार का कचरा इक्कठा कर साफ सफाई की तथा कचरे को जंगल से बाहर लेकर नष्ट किया । तथा वन क्षेत्र में आने वाले लोगो को प्लास्टिक व पॉलीथिन के दुष्परिणामो की जानकारी देकर जागरूक भी  किया ! 

हमारी संस्था पिछले 5 वर्षों से बाघ , रणथम्भोर व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में धरातल पर निःस्वार्थ भाव के साथ काम कर रही है जिसके तहत विभिन कार्यक्रम व अभियान चलाये जा रहे है । रणथम्भोर परिक्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य के साथ ही  संस्था द्वारा मिशन बीट प्लास्टिक अभियान के तहत हर सप्ताह एक स्थान रणथम्भोर परिक्षेत्र में निर्धारित कर साफ सफाई की जाती तथा लोगो को जागरूक किया जाता है इसके अतिरिक्त हर माह व समय समय वन क्षेत्र में स्थित मंदिरों पर कपड़े के कैरी बैग्स वितरित कर पॉलिथीन कैरी बैग्स के बहिष्कार करने की अपील की जाती है । 

इस अवसर पर संस्था के सदस्य दिलखुश कुतलपुरा , विष्णु गुर्जर ,  कमलेश सैनी , अजय रामसिंहपुरा,  रामेश्वर मीणा छारोदा, सुनील जोरवाल हिम्मतपुरा , कलपेश सैनी शेरपुर , राजेश सैनी खिलचीपुर , अजय सैनी  खिलचीपुर , अरविंद कुमार बैरवा व रूप सिंह मीणा आदि मौजूद थे !

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।