देश के विभिन्न इलाकों से आए प्रवासियों ने सीखे योग के गुर


जयपुर टाइम्स 
चूरू। शहर के एक निजी होटल में देश के विभिन्न हिस्सों से आए प्रवासियों ने डॉ. मनोज योगाचार्य के सानिध्य में विभिन्न प्रकार की योग क्रियाओं से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किए। एडवोकेट अभिषेक टावरी ने बताया कि स्थानीय धर्म संघ विश्वविद्यालय के नए भवन के उद्घाटन समारोह में आए अतिथियों के स्वास्थ्य लाभ के लिए योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ. मनोज योगाचार्य ने वर्तमान जीवन शैली में सुधार के विभिन्न गुर बताए। जिसके अंतर्गत पांवों के प्वाइंट से गैस, अस्थमा, शरीर में विभिन्न दर्द को आराम देने वाली क्रियाओं का अभ्यास करवाया और नाद के माध्यम से मानसिक शांति प्रदान करने के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर योगाचार्य शर्मा ने कहा कि योग प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है। योग से व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक विकास में वृद्धि होती है। इस अवसर पर केशव व शरद मरदा ने योगाचार्य का आभार व्यक्त किया।