प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा
गुढा झुंझुनू, 7 अगस्त 2024: ईद बानो पत्नी शब्बीर, निवासी घोड़ीवारा (हाल आवास नुआ), के परिवार ने प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा। ईद बानो का 15 मई 2024 को झुंझुनू के धनखड़ हॉस्पिटल में डॉक्टर संजय धनखड़ द्वारा किडनी का ऑपरेशन किया गया था। आरोप है कि डॉक्टर ने जानबूझकर सही किडनी को निकाल दिया जबकि एक किडनी पहले से खराब थी। इसके बाद ईद बानो का जयपुर के एस.एम.एस. अस्पताल में इलाज चला, लेकिन 4 अगस्त 2024 को उनकी मृत्यु हो गई।
परिवार और समाज के लोगों ने न्याय और सहयोग की मांग करते हुए निम्नलिखित मांगे रखी:
1. पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा दिया जाए।
2. मृतका के पति को सरकारी नौकरी दी जाए।
3. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीड़िता के बच्चों को मकान दिया जाए।
4. डॉक्टर की संपत्ति सीज कर अस्पताल पर बुलडोजर चलाया जाए।
5. हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।
6. मुकदमे को फास्ट ट्रैक में चलाकर दोषी को फांसी दी जाए।
धरना स्थल पर विधायक रीटा चौधरी ने 5 लाख रुपए मुआवजे का प्रावधान बताया। उन्होंने परिवार के लिए दुकान और मकान की व्यवस्था और नौकरी देने की बात कही। चौधरी ने कहा कि यदि लोगों को उन पर विश्वास है, तो वह यह व्यवस्था कर देंगी। इस पर लोगों ने विचार करने का समय मांगा। धरना स्थल पर नुसरत, इमरान, इब्राहिम, अजहर आदि लोग मौजूद रहे।
विशेष आलेख
दर्शनीय स्थल
E-Magazine
राजस्थान
राष्ट्रीय
अंतरराष्ट्रीय
बिज़नेस
खेल
मनोरंजन
प्रेस विज्ञप्ति