न्यूरो स्पाइन हॉस्पिटल के संचालक सीताराम रणवां द्वारा 15500 रुपए हङपने, ईलाज में लापरवाही बरतने एवं अभ्रद व्यवहार करने सबंध में कानूनी कार्यवाही के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

सीकर । लक्ष्मणगढ़ उपखंड के बठोठ गांव निवासी मनोज निठारवाल पुत्र गणपतलाल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर न्यूरो स्पाइन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल सीकर द्वारा अपने भाई मुकेश कुमार पुत्र गणपत लाल के इलाज में लापरवाही करने RGHS कार्ड होने के बावजूद 15500 रुपए लेकर रसीद नहीं देने रसीद मांगने पर परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर अस्पताल व अस्पताल संचालक डॉक्टर सीताराम रनवां पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।
मनोज कुमार ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि उनका बड़ा भाई मुकेश कुमार उम्र 30 वर्ष जो कि राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कस्बा चौकी फतेहपुर शेखावाटी में पद स्थापित है। दिनांक 7 अप्रैल 2023 को सांयकाल 5 बजे अचानक ब्रेन हेमरेज होकर बेहोश हो गया था। साथी पुलिसकर्मी तुरंत जिला अस्पताल फतेहपुर लेकर गए वहां से रेफर करने पर एंबुलेंस से रात्रि करीब 11 बजे न्यूरो स्पाइन सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल सीकर लेकर आए अस्पताल में रिसेप्शन काउंटर बैठे कर्मचारी ने ₹15500 जमा कराने के लिए कहा तो मनोज कुमार ने अपने भाई का RGHS कार्ड देकर कर्मचारी से कहा कि मेरा भाई पुलिस में कांस्टेबल के पद पर है कार्ड के द्वारा उपलब्ध सुविधाओं अनुसार इलाज कर दो, उक्त कर्मचारी ने अस्पताल संचालक डॉ. सीताराम रणवां से बात की तो उन्होंने मना करके कहा की रात्रि में कार्ड नहीं चलता इलाज करवाना है तो नगद मांगी गई राशि जमा करवा दो राशि जमा करवा कर जब मैंने रसीद मांगी तो डॉक्टर ने कहा कोई रसीद नहीं मिलेगी, इलाज करवाना है तो करो वरना चले जाओ और काफी अभद्र व्यवहार किया क्योंकि प्रार्थी के भाई की हालत गंभीर थी इसलिए उसने राशि जमा करवा दी परंतु घंटे पर अधिक समय तक मेरा भाई वहीं हॉस्पिटल में इलाज के लिए तड़पता रहा तब कुछ पुलिस अधिकारियों ने डॉक्टर के आवास पर जाकर काफी देर निवेदन किया तब जाकर डॉक्टर रणवां आईसीयू में आए और इलाज शुरू किया। इस दौरान मेरा भाई लगातार अस्पताल में भर्ती रहा उसके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं आया दिनांक 15 अप्रैल को अस्पताल कर्मचारियों ने ₹20000 और जमा कराने के लिए कहा तो मैंने कहा कि RGHS स्कीम से जब इलाज चल रहा है तो आप रुपए क्यों जमा करवा रहे हो तब मेरे भाई को फोन पर ठीक किए बिना ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जब पूर्व में जमा कराए ₹15500 की रसीद के लिए अस्पताल संचालक डॉक्टर सीताराम रणवां से कहा तो उन्होंने गुस्से में आकर कहा कोई रसीद नहीं मिलेगी मैंने रात्रि में आकर इलाज किया है। मेरे और मेरे परिवार के साथ अभद्र व्यवहार कर अस्पताल से बाहर निकाल दिया। इसके पश्चात मैने अपने भाई को मणिपाल अस्पताल जयपुर ले जाकर भर्ती करवा कर उसका इलाज करवाया। अब वह घर पर इलाजरत है मनोज कुमार ने अस्पताल संचालक डॉक्टर सीताराम रणवां द्वारा इलाज RGHS स्कीम में होने के बावजूद नियमों की अवहेलना कर ₹15500 हड़पने तथा मुकेश कुमार के इलाज में गंभीर लापरवाही बरतने एवं परिजनों के साथ अभद्र व्यवहार जांच करवा कर कानूनी कार्रवाई निवेदन किया है।
कांग्रेस सेवादल जिला अध्यक्ष नरेंद्र बाटङ ने बताया की मुकेश कुमार पुत्र गणपत लाल मेरे गांव बठोठ निवासी है, और अच्छी जान पहचान है। जब मुझे उनके बीमार होने की सूचना मिली तो मैं तुरंत न्यूरो स्पाइन सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल सीकर पहुंचा जहां मुकेश कुमार के भाई मनोज कुमार उनके परिजनों ने मुझे सारी बात बताई। जब मैंने डॉक्टर सीताराम रणवां से बात की तथा परिजनों का पक्ष रखा तब डॉक्टर ने कहा कि गहलोत व डोटासरा से आपकी जानकारी है तो क्या इसका रुतबा मुझे दिखा रहे हो और यह भी कहा अतीक अहमद की तरह धमकाने की कोशिश नहीं करें बाटङ ने बताया कि डॉक्टर ने अतीक अहमद का संज्ञा देते हुए कहा कि डरा रहे हो क्या? जबकि बाटङ ने डॉक्टर रणवां से मात्र ₹15500 या रसीद देने की बात ही कही थी बाटङ ने कहा की इस वार्तालाप की पूरी रिकॉर्डिंग उनके पास है।
ज्ञापन के दौरान सेवादल जिलाध्यक्ष नरेंद्र बाटङ, सरपंच महेंद्र पाटोदा, जिला परिषद सदस्य बनवारी भास्कर, जिला परिषद कपिल शर्मा, बठोठ सोसायटी अध्यक्ष राधेश्याम पारीक, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश भास्कर, प्रदेश सेवादल यूथ ब्रिगेड सचिव जितेंद्र भोजासर,पंच प्रह्लाद निठारवाल,हरिराम ढाका,राकेश निठारवाल, रविकांत तिवाङी,आनंद चौहान, अंकुर बहङ, बर्मन सिहाग,राजकुमार पारीक,रामनिवास बिङोदी, बाल कल्याण सदस्य वकील सांखला, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र बिजारणियां, हंसराज ढाका,ओमप्रकाश ढाका, दीनदयाल सिंह,मोहन लाल ढाका, लतीफ मणियार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।