मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने जताई आपत्ति

Nov 19, 2024 - 20:24
 0
मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान पर ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने जताई आपत्ति

 

देहरादून। ऑल इंडिया पसमांदा मुस्लिम महाज ने मौलाना सज्जाद नोमानी के इंडिया गठबंधन के समर्थन में दिए गए बयान की कड़ी निंदा की है। महाज के नेताओं ने इसे अनुचित और पसमांदा समाज के हितों को भ्रमित करने वाला बताया।  

महाज के फैयाज अहमद ने कहा,"मौलाना सज्जाद नोमानी को यह अधिकार किसने दिया कि वह पूरे मुसलमान समाज का नेतृत्व करें? पसमांदा समाज की ओर से कोई भी धार्मिक या राजनीतिक नेता बयान नहीं दे सकता।"* उन्होंने कहा कि इस प्रकार के बयान समाज को गुमराह करने का काम करते हैं और पसमांदा समुदाय के हितों को प्रभावित करते हैं।  

पसमांदा समाज के हितों की अनदेखी का आरोप  
महाज के अनुसार, पसमांदा समाज के मुद्दे और समस्याएं अक्सर बड़े नेताओं के बयानों के कारण हाशिए पर चली जाती हैं। इस प्रकार के बयानों से समुदाय के लिए एक सकारात्मक माहौल बनाने में बाधा उत्पन्न होती है।  

पसमांदा समाज का नेतृत्व स्पष्ट हो  
महाज ने मांग की कि किसी भी धार्मिक या राजनीतिक नेता को पसमांदा समाज की ओर से बयान देने से पहले समुदाय से परामर्श करना चाहिए। फैयाज अहमद ने कहा कि समाज के हितों को लेकर किसी भी भ्रम की स्थिति को रोकने के लिए ऐसे बयान देने वालों पर स्पष्ट दिशा-निर्देश होने चाहिए।  

महाज ने मौलाना सज्जाद नोमानी से इस मामले में स्पष्टीकरण देने और अपने बयान को वापस लेने की भी अपील की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।