63 ग्राम पंचायतों में शुरू की मार्किंग व ड्रोन से फोटोग्राफी, ड्रोन टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी कर नक्शा तैयार किया जाएगा, नैणासर में किया शुभारंभ

सरदारशहर। तहसील की पंचायत समिति के अंतर्गत 63 ग्राम पंचायतों में स्वामित्व योजना के तहत आबादी भूमि की बाहरी सीमा की मार्किंग व ड्रोन से फोटोग्राफी का कार्य शुरू किया गया। केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य सरकार के सहयोग से भारतीय सर्वेक्षण विभाग की ड्रोन टीम द्वारा ड्रोन के माध्यम से फोटोग्राफी कर नक्शा तैयार किया जाएगा। गुरूवार को ग्राम पंचायत नैणासर में आबादी भूमि का ड्रोन से भारतीय सर्वेक्षण विभाग की टीम के द्वारा सर्वे का शुभारंभ किया गया। विकास अधिकारी जगदीश व्यास व ग्राम विकास अधिकारी छोगसिंह मीणा ने बताया कि सर्वे का कार्य भारतीय सर्वेक्षण विभाग जयपुर के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की स्वामित्व योजना के तहत भारतीय सर्वेक्षण विभाग के द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में राज्य सरकार के सहयोग से आबादी भूमि का ड्रोन सर्वे किया जा रहा है। वहीं पूरी प्रकिया पूर्ण होने के बाद में आबादी भूमि के मालिकों को न्यूनतम शुल्क पर प्रोपर्टी कार्ड वितरित कर दिए जाएंगे। जिससे संबंधित मालिक को मालिकाना हक मिलेगा एवं आपसी झगड़े भी खत्म हो जाएंगे। इसके अलावा आम आदमी सरकारी सुविधाओं का भी फायदा ले सकेगा। इस मौके के पर ड्रोन टीम प्रभारी प्यारेदूत, सरपंच रतिराम डूडी, छोगसिंह मीणा, ईम्मीलाल मेघवाल, प्यारेलाल, भगवानाराम मेघवाल, प्रतापसिंह, तेजपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।