मंडावा नायब तहसीलदार के तहसीलदार पद पर पदोन्नति पर किया स्वागत

Dec 13, 2025 - 15:02
 0
मंडावा नायब तहसीलदार के तहसीलदार पद पर पदोन्नति पर किया स्वागत


मण्डावा |
 मंडावा तहसील में कार्यरत नायब तहसीलदार मुकेश सिहाग के तहसीलदार पद पर पदोंन्नत होने के उपलक्ष्य पर  शुक्रवार को तहसील कार्यालय में तहसील, पंचायत समिति के कर्मचारियो ने पुष्पगुच्छ भेंट कर,मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उल्लेखनीय है कि 11 दिसंबर को राजस्व मंडल विभाग ने सूची जारी कर नायब तहसीलदारो को तहसीलदार पद पर पदोन्नत किया गया था। इस अवसर पर कानूनगो गिरधारी लाल जांगिड़,राजेश सैनी,सतीश झूरिया,शिवभगवान, संदीप मोगा, प्रदीप चाहर, अंकित , विजय काला, राकेश जानू, राकेश सोनी,पटवारी ममता. शारदा,धर्मेन्द्र मीणा , नरेंद्र मीणा सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।