रंगोली बनाकर किया मतदाताओं को जागरूक
जयपुर टाइम्स
झुंझुनूं। विधानसभा के उपचुनाव के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत महिला व बाल विकास विभाग की ओर से झुंझुनू विधानसभा के आंगनबाड़ी केंद्रों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें रंगोली बनाई गई व मतदाताओं को मतदान के लिए शपथ दिलवाई गई। विभाग के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि झुंझुनू विधानसभा के झुंझुनू तहसील और चिड़ावा तहसील के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वीप कार्यक्रम आयोजित किए।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।