एडवोकेट प्रोटेक्शन लागू करने की मांग को लेकर वकीलों का धरना 9 दिन भी जारी, मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

सरदारशहर। शहर के न्यायालय परिसर में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर अभिभाषक संघ के बैनर तले वकीलों का धरना 9 दिन भी जारी रहा। वकीलों ने सरकार द्वारा मांगों पर संज्ञान नहीं लेने के कारण मंगलवार को बड़ी संख्या में मुख्यमंत्री का एसडीएम कार्यालय के आगे पुतला जलाकर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं द्वारा न्यायालय परिसर से सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मेगा हाईवे पर एसडीएम कार्यालय के आगे मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर अपना विरोध जताया। अभिभाषक संघ के अध्यक्ष माणकचंद भाटी ने बताया कि पिछले 9 दिनों से पूरे राजस्थान में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर वकीलों का धरना प्रदर्शन जारी है। फिर भी सरकार द्वारा अभी तक इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। जिससे पूरे राजस्थान के अधिवक्ताओं में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। हमारे द्वारा गांधीवादी नीति से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। फिर भी सरकार द्वारा हमारी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। 13 मार्च को राजस्थान अभिभाषक संघ के आह्वान पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा। फिर भी सरकार द्वारा मांग नहीं मानी गई तो अधिवक्ताओं द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में अभिभाषक संघ के अध्यक्ष माणकचंद भाटी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह निर्वाण, सचिव सीताराम स्वामी, वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित, शंकरदास स्वामी, जगदीशप्रसाद माली, रूपचंद सोनी, रामनिवास शर्मा, दिलीपसिंह पंवार, कुंदनसिंह राजपुरोहित, संजीव सारण, नरेश भाटी, संदीप भोजक, राहुल सोनी, सौरभ राजपुरोहित, नितेश भोजक, देवेंद्रसिंह राजवी, जसवंत स्वामी, पुरुषोत्तम स्वामी, दिनेश शर्मा, राहुल चौधरी, पंकज सेन, बबलू व मोहसीन सांखला सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।